महेशपुर. महेशपुर पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर फरार वारंटी, इंगलिशपाड़ा गांव के नईम शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अनुसंधानकर्ता के अनुसार, नईम शेख के खिलाफ 2014 में मामला दर्ज हुआ था और वह वर्षों से फरार था. उसे शुक्रवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया और शनिवार सुबह स्वास्थ्य जांच के बाद मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

