महेशपुर. थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान दमदमा – गदरपाड़ा के समीप अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर जाते देख रोककर ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस व बालू संबंधित चालान की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर महेशपुर थाना परिसर में रखा है. पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को लेकर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है