पाकुड़ नगर. डीएलएसए के तत्वावधान में आउटरीच कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया. यह अभियान जिले के सभी विद्यालयों में चलाया गया. इस दौरान पीएलवी की टीम ने स्कूलों व ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को विभिन्न कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक किया. अभियान के तहत बाल विवाह, साइबर ठगी से बचाव, सड़क सुरक्षा, डायन प्रथा उन्मूलन आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख, चंदन रविदास ने जागरुकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डालसा से मिलने वाले मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है