लिट्टीपाड़ा. राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर गुरुवार को प्रखंड सभागार भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार ने किया. कार्यशाला में पंचायती राज संस्थाओं की क्षमता, प्रगति एवं संभावनाओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा, बाल सभा एवं महिला सभा का आयोजन किया जा रहा है. ग्राम पंचायतों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गठन किया जायेगा. उपस्थित सभी लोगो को बीडीओ ने सुजल गांव बनाने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में पाँच पंचायत समितियों को योजनाओं की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही इमारती और फलदार पौधों का वितरण सहित पेयजल व्यवस्था के लिए मिट्टी के घड़ा का वितरण किया गया. मौके पर कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक चंद्र दास सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

