पाकुड़िया. बीपीओ जगदीश पंडित ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने पाकुड़िया और मोगलाबांध पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, आवास योजना, सिंचाई कूप, और मुख्यमंत्री पशुधन योजना का निरीक्षण किया. मोगलाबांध और हरिपुर गांवों में विरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने लाभुक बास्की राय, लुखी हेम्ब्रम, फ्रांसीस किस्कू, लालजी किस्कू, रूबिनाथ मरांडी, मुकुल किस्कु, जोगोसुरी हांसदा, सुरुजमुनि मरांडी, सिमोन टुडू सहित अन्य लाभुकों के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया और जेई को प्राक्कलन के अनुसार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान जेएसएलपीएस के बीपीओ राजीव कुमार, एफटीसी अनूप कुमार, पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक और लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है