पाकुड़ नगर. झामुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम व जिला उपाध्यक्ष समद अली ने मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचकर उनका आभार जताया. उन्होंने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरे केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर झामुमो जिला सचिव माइकल मुर्मू समेत सभी छह प्रखंडों के पदाधिकारियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है