पाकुड़ नगर. संत डॉन बास्को विद्यालय में पेरेंट्स-टीचर कम्युनिकेशन विषय पर पांच घंटे का इन-हाउस प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों और अभिभावकों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित कर बच्चों के समग्र विकास के लिए सहयोगपूर्ण वातावरण तैयार करना था. प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन शर्मिष्ठा भट्टाचार्य ने संवाद कौशल, सकारात्मक व्यवहार, अभिभावकों से प्रभावी रूप से संवाद करने की तकनीक व विद्यालय-परिवार की संयुक्त भूमिका पर जानकारी दी. प्राचार्य शिव शंकर दुबे ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक बच्चे की प्रगति के दो प्रमुख स्तंभ हैं. प्रशिक्षण के अंत में शिक्षकों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

