पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में शनिवार इब्तिदा नेटवर्क ने झारखंड विकास परिषद के सहयोग से प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का विषय डिजिटल हिंसा के साथ जेंडर आधारित हिंसा के जुड़ाव को समझना था. कार्यक्रम का संचालन फुलमूनी सोरेन ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पप्पू कुमार, सीडीपीओ कार्यालय की मोनिका कुमारी, जेंडर रिसोर्स सेंटर की प्रभारी पार्वती मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने डिजिटल युग में बढ़ती ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबर बुलिंग, फर्जी आइडी, फोटो व वीडियो के दुरुपयोग, ब्लैकमेलिंग जैसे खतरों पर विस्तार से जानकरी दी. मोनिका कुमारी ने इंटरनेट आधारित दुर्व्यवहार व जेंडर आधारित हिंसा से गहरे संबंधों के बारे में बताया. थाना प्रभारी ने रोकथाम, रिपोर्टिंग व कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

