पाकुड़ नगर. डालसा के तत्वावधान में शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया गया. महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदहा पंचायत में पीएलवी चंदन रविदास ने घूम-घूमकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी. जागरुकता पर्चियां वितरित की. वहीं पीएलवी जयंती कुमारी ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड में आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. पीएलवी की ओर से बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध जैसे विषयों पर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य समाज में कानूनी जागरुकता बढ़ाना है. कमजोर व वंचित वर्गों को विधिक सहायता से जोड़ना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है