पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई. डीसी ने नीलाम-पत्र वादों नीलाम-पत्र पदाधिकारी के साथ संपर्क स्थापित कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर संबंधित मामलों की नियमित सुनवाई करें, प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह अधिक से अधिक मामलों में ऋण वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी जिलास्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्गत वारंट, प्राप्त आपत्तियों, नोटिस का तामिला आदि के संबंध में भी अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में परियोजना निदेशक, आइटीडीए अरूण कुमार एक्का, जिला नीलाम-पत्र पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

