पाकुड़. पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तालडीह-गणपुरा गांव के पास छह सितंबर को नाले में मिले अज्ञात शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला के दूसरे पति ने ही उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने मामले को लेकर महिला के दूसरे पति थाना क्षेत्र के तालडीह-गणपुरा निवासी रतन मड़ैया (32) को भी गिरफ्तार किया है. एसपी निधि द्विवेदी ने मामले को लेकर प्रेस वार्ता की. एसपी ने बताया कि महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला अंतर्गत घोषपाड़ा आदिवासी पट्टी की रहने वाली मन्नी हेंब्रम (35) के रूप में की गयी. इसके बाद उसके पति सुबोल हेंब्रम को शव सौंप दिया गया. बताया कि इधर पाकुड़िया थाना प्रभारी के स्वलिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान शुरू किया गया. इस क्रम में एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर जांच शुरू हुई. इस दौरान पाया गया कि महिला के साथ रतन मड़ैया को पूर्व में देखा गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान रंजन मड़ैया के विरुद्ध कई साक्ष्य पाया. इसके बाद रतन मड़ैया की तलाश शुरू की गई. इस क्रम में गुरुवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के लखिजोल के पास से उसकी गिरफ्तारी की गयी. एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह स्वीकार किया है. आरोपी ने बताया कि महिला के साथ उसकी मुलाकात बर्द्धमान में ही काम करने के दौरान हुई थी. इस क्रम में दोनों के बीच प्रेम हुआ और सात-आठ माह पूर्व उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद वे दिल्ली चले गए. वहीं काम करने लगे, आरोपी ने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी पर उसे अवैध संबंध होने का शक होने लगा. वहां दोनों के बीच आपस में काफी झगड़े भी हो रहे थे. इस बीच दोनों घटना के दो सप्ताह पूर्व बर्द्धमान लौट गए. वहीं घटना के दिन वे बर्द्धमान से अपने घर तालडीह-गणपुरा आ रहे थे. आने के क्रम में फिर से दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर ही कहा-सुनी शुरू हो गयी. इस दौरान उसने हाथ में पहने कड़े से उसके सिर पर वार कर दिया. फिर लात-घूंसे से भी उसके पेट में वार किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसने शव को नाले में फेंक कर फरार हो गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ विजय कुमार, पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एसआई नागेंद्र कुमार, एएसआई निलनाथ सिंह, एएसआई महादेव चौधरी, हवलदार रामेश्वर यादव, आरक्षी परशुराम पासवान, चौकीदार रामतुल्ला अली शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

