महेशपुर. थाना क्षेत्र के बड़कियारी- मुर्गाडांगा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना पर शुक्रवार को महेशपुर पुलिस ने दो ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति को दो वाहन समेत धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कियारी- मुर्गाडांगा में एक नाबालिग लड़की के ट्रैफिकिंग कर पश्चिम बंगाल के बहरमपुर ले जाने की सूचना समाज कल्याण के कर्मी द्वारा महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार को मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने एएसआई अमित कुमार को दल-बल के साथ बड़कियारी- मुर्गाडांगा गांव भेजा. जहां एएसआई ने गांव पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए संतोष ठाकुर के घर के पास से मौके पर मौजूद जिले के अमड़ापाड़ा गांव निवासी शिवनाथ ठाकुर सहित दो वाहन चालक को स्कॉर्पियो (जेएच 17 एसी 2351) व मारुति आर्टिका (जेएच 04एए 0282) को जब्त करते हुए थाना लाया है. वहीं मामले को लेकर उक्त नाबालिग लड़की के परिजनों से जानकारी लेने पर बताया कि पश्चिम बंगाल से मेरी बेटी को देखने के लिए कई लोग आए हुए थे. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को गलत सूचना देकर बुलाया है. उधर, इस संबंध में महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि समाज कल्याण- चाइल्डलाइन के एक कर्मी द्वारा फोन पर सूचना दी थी कि बड़कियारी-मुर्गाडांगा के समीप ह्मयून ट्रैफिकिंग की जा रही है. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंचकर एक व्यक्ति व दो वाहन चालक समेत दो वाहन को थाना लाया गया है. बताया कि मामले में आगे छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है