पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएमटीसी कार्यालय में शनिवार को बिरसा हरित ग्राम योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन के लिए चयनित बागवानी सखियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का संचालन बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीओ राजीव कुमार एवं एफटीसी अनूप कुमार ने किया. मनरेगा प्रशिक्षक बीपीओ जगदीश पंडित ने बताया कि बागवानी प्लॉट एक एकड़ भूमि में 112 फलदार पौधे एवं 80 इमारती पौधों का रोपण किया जाएगा. साथ ही छह जलकुंड एवं दो नाडेप कम्पोस्ट पिट भी तैयार करवाए जाएंगे. प्रशिक्षण के उपरांत बीपीओ ने बागवानी सखी प्रेमलता टुडू, बिनीता तुर्की, जलेसरी मुर्मू, एलिजाबेथ हेंब्रम सहित 40 बागवानी सखियों के बीच मेट किट का वितरण किया. मौके पर एफटीसी अनूप कुमार, सनत, बीआरपी पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

