लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर करिओडीह गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह हाइवा और ट्रक की टक्कर हो गयी. इससे हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक संख्या सीजी 15 एसी 0454 प्याज लेकर पाकुड़ से लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहा था वहीं करिओडीह गांव के समीप ट्रक का टायर पंचर होने के कारण ट्रक चालक और उपचालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर टायर बदल रहा था. लिट्टीपाड़ा की ओर से तेज गति से आ रहे हाइवा संख्या जेएच 16 जी 3246 ने टक्कर मार दिया. घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है दुर्घटना में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए हिरणपुर ले जाया गया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दो वाहनों में टक्कर हुई है. दुर्घटना में हाइवा चालक का घायल हुआ है, जिसका इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है