पाकुड़. आयुष विभाग ने जिले में कई स्थानों पर जांच शिविर आयोजित किए. इन शिविरों में 198 लाभुकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी गयीं. शिविर अमड़ापाड़ा प्रखंड के छोटापहाड़पुर, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सवालापुर और महेशपुर प्रखंड के महेशपुर में हुए. चिकित्सक डॉ मिथलेश सिंह, डॉ अमरेश कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश और डॉ राजेश यादव ने रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ व गठिया रोग तथा बच्चों से संबंधित रोगों की जांच कर लाभुकों को दवा उपलब्ध करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

