पाकुड़िया. झामुमो के पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष पद पर हरिवंश चौबे की नियुक्ति से पाकुड़िया सहित महेशपुर के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. गुरुवार को बन्नोंग्राम चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने हरिवंश चौबे का स्वागत किया. दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. बन्नोंग्राम चौक पर हुए स्वागत समारोह में पूर्व मुखिया अजीत कुमार मंडल, झामुमो कार्यकर्ता विश्वजीत दास, सूरज रविदास, सुखदेव दास, प्रसेनजीत दास, नरेश प्रमाणिक, कार्तिक दास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं मोंगलाबांध सिदो-कान्हू मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी को माला पहनाकर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है