प्रतिनिधि, फ़रक्का: समशेरगंज थाना क्षेत्र के मालांचा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है, जहां अख्तर शेख की छह वर्षीय बेटी नुसरत जहां बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायल बच्ची का इलाज बहरमपुर मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार, नुसरत जहां घर के पास स्थित आम के बगीचे में खेल रही थी. इस दौरान उसे गेंद जैसी कोई गोल वस्तु दिखाई दी, जिसे वह खेल-खेल में उठा लायी. दरअसल, वह वस्तु एक जिंदा बम था, जो उसके हाथ से गिरते ही फट गया. विस्फोट के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के तुरंत बाद परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बहरमपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही समशेरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि बम वहां कैसे पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है