पाकुड़ नगर. लड्डू बाबू आम बागान में झामुमो जिला समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने किया. बैठक की शुरुआत में जिला समिति के पदाधिकारियों ने सभी पंचायत समिति, प्रखंड समिति एवं नगर समिति के पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. सभी प्रखंड एवं नगर समितियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष समद अली, हरिवंश चौबे, जिला सचिव माइकिल मुर्मू एवं जिला कोषाध्यक्ष बाबूधन मुर्मू को माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दी. निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पंचायत, प्रखंड और नगर समितियों का पूर्ण गठन कर उसकी सूची जिला कार्यालय में जमा की जाए. जिला उपाध्यक्ष समद अली ने कहा कि सभी प्रखंडों के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर संगठन को और मजबूत करने के लिए कार्य करें. वहीं, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी दी जाए, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना है. बैठक में केंद्रीय सदस्य निशा शबनम हांसदा, मिथिलेश घोष, पूर्व जिला सचिव सुलेमान बास्की, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेंब्रम, सुनील टुडू, मुकेश सिंह, आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है