हिरणपुर. हिरणपुर बाजार स्थित एक होटल में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी, जिससे होटल जलकर पूरी तरह राख हो गया. इससे लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. होटल रानीपुर निवासी गुलाब किवरिया की है. बीते तीन वर्ष पूर्व हाथकाठी निवासी अकरम अंसारी को भाड़े पर दे रखा था. देर शाम अकरम होटल को बंद कर अपने घर हाथकाठी गया था. रात साढ़े 10 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर होटल पहुंचा. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सबकुछ जलकर खाक हो गया था. आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया. इसमें ग्रामीण अमित भगत की बहुत बड़ी भूमिका रही. जैसे ही उनकी नजर आग लगी दुकान पर पड़ी, वो बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने में लग गये. इससे सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आग की लपटें इतनी तेज थी कि अन्य दुकानों में आग लग जाती. सूचना पाने के बाद अग्निशमन यंत्र द्वारा बचे हुए आग को अच्छी तरह से बुझा दिया गया. इसको लेकर थाना के एएसआई दिलीप कुमार मंडल भी पुलिसबल के साथ मौजूद थे. होटल संचालक अकरम ने बताया कि गुरुवार की साप्ताहिक हाट को लेकर काफी मात्रा में भोजन की सामग्री खरीदकर रखा गया था, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

