ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में वित्तीय जागरुकता पर कार्यशाला संवाददाता, पाकुड़. शहर के ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में प्रोस्पेरेज फाइनेंशियल सर्विसेज के तत्वावधान में एक विशेष वित्तीय जागरूकता संबंधित कार्यशाला का शुक्रवार को आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय साक्षरता, बचत, निवेश एवं भविष्य की सुरक्षित योजना के प्रति जागरूक करना था. कार्यशाला में प्रोस्पेरेज फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुभवी वित्तीय सलाहकार रितेश कुमार भगत एवं आशीष रंजन ने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने सरल भाषा और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन, बजट निर्माण, बीमा, पेंशन योजनाएँ, टैक्स प्लानिंग एवं डिजिटल माध्यमों से सुरक्षित लेन-देन जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वित्तीय सलाहकार रितेश कुमार भगत ने कहा कि आज के समय में आर्थिक सुरक्षा केवल आय पर निर्भर नहीं करती, बल्कि सही बचत एवं निवेश की समझ पर आधारित होती है. वहीं आशीष रंजन ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हम छोटे-छोटे कदमों से योजनाबद्ध तरीके से बचत एवं निवेश करें तो भविष्य की आर्थिक चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सकता है. विद्यालय परिवार ने इस पहल का स्वागत किया. शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं समयानुकूल बताते हुए अपनी संतुष्टि व्यक्त की. विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने प्रोस्पेरेज फाइनेंसियल सर्विसेज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है, जिससे न केवल व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा बल्कि वे समाज में भी वित्तीय जागरूकता फैलाने में सक्षम होंगे. इस कार्यक्रम ने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वित्तीय अनुशासन, सही निवेश विकल्प एवं भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

