12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुएट डांस में टीया व अदिति की जोड़ी ने जमाया कब्जा

गणपति महोत्सव की डांस प्रतियोगिता का हुआ समापन, जीत व पीयूष द्वितीय एवं आराध्या व ऋषिता तृतीय स्थान पर

पाकुड़ नगर. 26वें गणपति महोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का समापन सोमवार देर रात को हुआ. इस अवसर पर सोलो, डुएट व ग्रुप डांस में विभिन्न प्रतिभागी शामिल हुए. फाइनल मुकाबले में 30 टीमों ने अपनी जगह बनायी. साथ ही विभिन्न गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. डुएट डांस के फाइनल मुकाबले में नन्हीं टीया दत्ता व अदिति साहा की जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया. वहीं जीत व पीयूष की जोड़ी ने द्वितीय स्थान तथा आराध्या दत्ता व ऋषिता मंडल की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा ग्रुप डांस में प्रथम स्थान स्ट्रीट पर डांस ग्रुप, द्वितीय स्थान पर ब्लैक स्टोन डायनेमिक ग्रुप तथा तीसरे स्थान पर नाउन्स डांस ग्रुप ने कब्जा जमाया. जूनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना राय ने प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर भूमि कुमारी तथा तीसरे स्थान पर आयान्स कुमार ने कब्जा जमाया. सीनियर सोलो डांस में पहला स्थान नासरीन परवीन ने प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के मालदा से आए प्रतिभागी शंकर भगत तथा तीसरे स्थान पर बैजनाथ ठाकुर रहे. इसके अलावा कमेटी द्वारा सांत्वना पुरस्कार तनुज कुमार, पार्वती ठाकुर एवं ज्योति प्रमाणिक को भी दिया गया. इसके अलावा स्थानीय गायक सष्टि पाल, नील मंडल, मधुसूदन मंडल, पंकज कुमार, राकेश पाल व संजू जायसवाल ने अपने गायन से दर्शकों का मन मोह लिया. विजयी प्रतिभागियों को ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, रमेश कुमार भगत, रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक प्रभाकर चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रसाद, विजय कुमार राय, संजय कुमार यादव ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. वहीं निर्णायक मंडली में विश्वभारती विश्वविद्यालय, बोलपुर की केया चौधरी व संगीतज्ञ शंकरलाल साह ने इस रोमांचक मुकाबले का निर्णय दिया. इसके अलावा मंच का संचालन कैलाश मध्यान्ह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, संरक्षक संजय कुमार ओझा, सचिव अजीत मंंडल, तन्मय पोद्दार, राणा शुक्ला, संजय कुमार राय, ओमप्रकाश नाथ, लालटू भौमिक, अविनाश पंडित, मनीष कुमार सिंह, अमन भगत, अंकित शर्मा, अंशु राज, अंकित मंडल, निर्भय सिंह, जितेश, राजा, रवि पटवा सहित समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel