पाकुड़िया. जूनियर किसान क्लब डुमरसोल के तत्वावधान में डुमरसोल फुटबॉल मैदान में रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मैच में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम, झामुमो नेत्री उपासना मरांडी पहुंची. क्लब के सदस्यों व ग्रामीणों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से सभी अतिथियों का स्वागत किया. वहीं अतिथियों ने फुटबॉल में किक मारकर मैच प्रारंभ किया. जिप अध्यक्ष ने खेल से संबंधित एवं झारखंड सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी खिलाड़ियों व ग्रमीणों को दी. क्लब के अध्यक्ष ब्रिनाल बास्की ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. फाइनल फुटबॉल मैच एफसी चम्पागढ़ और बिंदास बॉयज दुमका के बीच खेला गया. इसमें एफसी चम्पागढ़ ने बिंदास बॉयज दुमका को एक गोल से हराकर जीत हासिल की. फाइनल विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 30 हजार रुपये नकद व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष श्री बास्की ने बताया कि स्पोर्ट्स में साइकिल रेस, मैराथन रेस, क्विज, डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर मोतीलाल हांसदा, छोटू भगत, बप्पी टुडू, जीतवाहन राय, विजय हांसदा, महेंद्र टुडू, रमेश टुडू, सुलेमान सोरेन आदि खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

