संवाददाता, पाकुड़.
समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शुक्रवार को प्यादापुर स्थित राइस मिल परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर करीब तीन हजार लोगों की उपस्थिति रही. पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि शहीदों के त्याग और बलिदान को याद करने का दिन है. उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया. कहा कि हजारों लोगों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्रप्रेम की भावना हर नागरिक के दिल में जीवित है. हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सौहार्द की दिशा में कार्य करना है, तभी स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ पूरा होगा और जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे. ध्वजारोहण के बाद अजहर इस्लाम ने ग्रामीणों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. कहा कि समाज की भागीदारी के बिना कोई भी क्षेत्र विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ सकता. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. मौके पर अजहारुल शेख, महबूब आलम, पंकज झा, नस्तारुल शेख आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

