पाकुड़िया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को झरिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में कैंप लगाकर छात्राओं का ई-केवायसी किया गया. एमओ त्रिदीप शील ने बताया कि डीलर मनोज प्रसाद भगत, शक्तिपदो घोष, सावित्री देवी, किशारी प्रसाद साह एवं महिला एसएचजी रामघाटी की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कैंप लगाकर 70 छात्राओं का राशनकार्ड को लेकर ई-केवायसी किया गया. राशन कार्ड से संबंधित ई-केवायसी का लास्ट डेट 31 मार्च तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

