प्रतिनिधि, महेशपुर. शहरग्राम-अमड़ापाड़ा कोल माइंस सड़क के बरमसिया गांव के समीप रविवार को दो हाईवाओं के आमने-सामने टक्कर में एक हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, एक हाईवा अमड़ापाड़ा कोल माइंस से कोयला लेकर पाकुड़ साइडिंग जा रहा था. इसी दौरान बरमसिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही खाली हाईवा के साथ जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे एक हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. कोल माइंस के कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहीं, इस घटना के कारण सड़क जाम भी लग गया. जाम की सूचना मिलते ही कंपनी के कर्मियों ने वार्ता कर सड़क जाम को हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

