पाकुड़िया. प्रखंड अंतर्गत मोंगलाबान्ध गांव में बुधवार की सुबह श्यामचंद ठाकुर का काष्ठ निर्मित प्रतिमा का आगमन हुआ. उनकी प्रतिमा का स्वागत भक्तों ने बंगाल सीमा स्थित राधानगर में किया. सैकड़ों भक्तों ने कीर्तन भजन करते हुए प्रतिमा को मोंगलाबांध में लाकर स्थानीय कृष्णा पाल के निवास पर स्थापित किया. इस अवसर पर पूजा अर्चना कर संकीर्तन कर आरती वंदना की गयी और प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर श्यामचंद ठाकुर का एक झलक पाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है