प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण छात्रावास परिसर में पहाड़िया समाज की एक बैठक समाज सेवी शंकर पहाड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में पहाड़िया समाज के हितों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान महेशपुर राज्य की पहाड़ियां रानी सर्वेश्वरी की प्रतिमा का निर्माण, आदिम जनजाति पेंशन योजना को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने, आदिम जनजाति डाकिया योजना के तहत चावल 35 किलो से बढ़ाकर 50 किलो करने, महेशपुर राज्य में रानी सर्वेश्वरी के नाम से पहाड़िया बालिका आवासीय उच्च विद्यालय खोलने, और पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में खतियानी पर्ची में माल, पहाड़ियां, सरदार, कुमार भाग, कुंवर माल की जानकारी पर चर्चा की गई. सरकार और पहाड़िया ग्राम सभा के माध्यम से सुधारों पर विशेष रूप से बातचीत की गई. मौके पर पहाड़िया समाज सेवी शंकर पहाड़िया के अलावे दुलाल चंद्र माल, मनोज पहाड़िया, सामा देहरी, श्रीकांत माल, रंजीत पहाड़िया, मोहन पहाड़िया, सोनाराम पहाड़िया, छोटा आसारी पहाड़िया, लखीन्द्र पहाड़िया, बामू पहाड़िया, उपेंद्र पहाड़िया, संदीप भगत सहित दर्जनों पहाड़िया समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

