पाकुड़िया. प्रखंड के डाकबंगला चौराहा के पास आए दिन हो रही कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं को देखते हुए मुखिया अनीता सोरेन ने प्रशासन से अविलंब आवश्यक कदम उठाने की अपील की है. मुखिया ने कहा कि चौक में हमेशा भीड़-भाड़ रहती है. इसी सड़क से प्रतिदिन काफी रफ्तार से गिट्टी लोड हाइवा, ट्रक, ट्रैक्टर गुजरते रहते हैं. पैदल, साइकिल एवं बाइक वाले भी यहां से गुजरते हैं. चौक से चंद मीटर की दूर पर ही कन्या उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, पंचायत सचिवालय एवं सरकारी डाकबंगला है, जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय, हरिशचंद्र मध्य विद्यालय जाने की रास्ता भी यही है. विद्यालय में पढ़ने वाले हजारों बच्चों का रोजाना इसी रास्ते से होकर विद्यालय आना-जाना करते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए यहां स्पीड ब्रेकर लगाना बहुत जरूरी है. वहीं आमजनों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर बनाने की जब्त आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है