22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी-एसपी ने धरती आबा को दी विनम्र श्रद्धांजलि

पाकुड़ नगर. जिले में शनिवार को धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनायी गयी.

जिले भर में बिरसा मुंडा की मनाई गयी 150वीं जयंती पाकुड़ नगर. जिले में शनिवार को धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनायी गयी. उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह, डीपीओ त्रिभुवन कुमार सिंह, डीएसइ नयन कुमार, नगर प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की ने हाटपाड़ा स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. डीसी ने कहा कि 15 नवंबर झारखंड के लिए ऐतिहासिक महत्व का दिन है. इसी दिन वर्ष 2000 में झारखंड राज्य का गठन हुआ था. भारतीय इतिहास में बिरसा मुंडा महान जननायक थे, जिन्होंने अपने क्रांतिकारी विचारों और नेतृत्व से आदिवासी समाज में नये सामाजिक व राजनीतिक युग की शुरुआत की थी. उनके जीवन से हमें सदैव प्रेरणा मिलती है. हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की जरूरत है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया. मौके पर रूपेश भगत, विवेकानंद तिवारी, सोहन मंडल, मनीष पांडे, धर्मेंद्र त्रिवेदी, रतन भगत, हिसाबी राय, राणा शुक्ला, सुशील साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel