पाकुड़. समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षुओं को खेल किट प्रदान किया गया. साथ ही कुल चार माह की छात्रवृत्ति की राशि का डमी चेक खिलाड़ियों को दिया गया. प्रशिक्षु खिलाड़ी को जिला प्रशासन की ओर से ट्रैकसूट, जर्सी, जूता, वॉलीबॉल का खेल किट वितरण किया गया. उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने की बाते कही. खेल को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. झारखंड सरकार की ओर से चलायी जा रही योजना सिदो- कान्हू युवा खेल क्लब पीतलगरिया ग्राम को 25 हजार रुपये का चेक उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पाकुड़ जिला द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले के नाम को गौरवान्वित किया, उन्हें भी सम्मानित किया गया. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, डीइओ नयन कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला खेल समन्वयक विवेक रजक, जिला पर्यटन विशेषज्ञ दीपन लाहिड़ी, डे बोर्डिंग कबड्डी प्रशिक्षक संजय भगत, वॉलीबॉल प्रशिक्षक उजय राय, रत्नेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

