पाकुड़. डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम-एमएसडीपी योजना के अंतर्गत वर्ष 2009-10 से 2017-18 तक के आवंटित राशि के विरुद्ध योजनाओं में व्यय राशि और अवशेष राशि की समीक्षा पाकुड़ जिले की सभी कार्यकारी एजेंसियों के साथ की गई. समीक्षा के बाद, उपायुक्त ने अवशेष राशि को तुरंत स्टेट खाते में हस्तांतरित करने और सभी कार्यकारी एजेंसियों से योजनावार रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आरईओ, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

