14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल में डीएवी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल में डीएवी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

संवाददाता, पाकुड़. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. गिरिडीह में डीएवी सीसीएल में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक वर्ग ने फाइनल जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया. हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाकुड़ के खिलाड़ी उपविजेता रहे. देवघर के जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पाकुड़ के बालिका वर्ग ने वॉलीबॉल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि बालक वर्ग वॉलीबॉल और बालिका वर्ग खोखो में उपविजेता रहे. विद्यालय के प्रार्थना सभा में विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती एवं वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा एवं धर्मेंद्र कुमार देव ने मंगलवार को सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. उनलोगों ने सभी विजेताओं को इस ऐतिहासिक उपलब्धियां पर बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. बालक वर्ग क्रिक्रेट में विजयी खिलाड़ियों के नाम दीपक कुमार, रौशन गुप्ता, गौरव कुमार, अरनब राज, आशिफ इकबाल, रुद्र दुबे, अभिनव भगत, मनी राज, चिन्मय कुमार, मनीष कुमार, राधे श्याम, एवान कुमार, अरिहंत राज, समर प्रसाद एवं रियांशु भगत थे. वहीं बालिका वर्ग वॉलीबॉल में विजयी खिलाड़ियों के नाम जसवंती किस्कू, शाकम्बरी, पीहू कुमारी, पूर्वाशा, स्नेहा, किरण, श्रेया, भूमि, मधु प्रिया, गुड़िया, निशा एवं अनुषा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel