पाकुड़ नगर. पंचायत राज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक आनंद प्रकाश ने मंगलवार को रहसपुर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुखिया, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की. पंचायत के कार्यों को सुचारू संचालन के दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत की स्थायी समिति एवं ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से करें. ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत वार्षिक कार्य योजना वीएलइ के माध्यम से पंचायत भवन से ही ऑनलाइन प्रविष्ट करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया. साथ ही, मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि वे अपनी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट अपने पास रखें एवं पंचायत भवन में अपनी उपस्थिति में योजनाओं का भुगतान सुनिश्चित करें. पंचायत सचिव को नियमित रूप से पंचायत सचिवालय से बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का भी निर्देश दिये. पंचायत सचिवालय के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है