संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आइटीडीए एवं कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान एवं जाहेरथान की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. उपायुक्त ने लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिये. उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं में गति देने एवं लगातार उनकी मॉनीटरिंग करते रहने के निर्देश दिये. इसके अलावा उपायुक्त ने जिले के सभी नौ दिवाकालीन विद्यालय की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है. सभी दिवाकालीन विद्यालय में पढ़ाई में सुविधा के लिए स्मार्ट स्पीकर उपलब्ध कराया जाएगा. सभी विद्यालयों में पेयजल, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. बैठक में आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सभी एइ, कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है