16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाषा वृक्ष और भाषा विरासत पर बच्चों के बनाये चित्र प्रदर्शित

डीपीएस स्कूल, पाकुड़ में 4 से 11 दिसंबर तक भारतीय भाषा उत्सव-2025 मनाया गया। इस सात दिवसीय उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें निदेशक अरुणेंद्र कुमार और प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने भाषाई एकता और भारतीय भाषाओं के उत्थान पर जोर दिया। इस वर्ष की थीम ‘कई भाषाएं, एक भावना’ रही।

डीपीएस स्कूल में भारतीय भाषा उत्सव-2025 का हुआ शुभारंभ संवाददाता, पाकुड़. सीबीएसई और दिल्ली पब्लिक स्कूल में चार से 11 दिसंबर तक भारतीय भाषा उत्सव-25 के रूप मनाया जायेगा. सात दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में विशेष सभा के साथ की गयी. भाषाई उत्सव का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जेके शर्मा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इस दौरान बच्चों द्वारा भाषा वृक्ष और भाषा विरासत पर बनाये गये चित्रों को प्रदर्शित किया गया. इस वर्ष की थीम ‘कई भाषाएं, एक भावना’ है. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने बच्चों के समक्ष भाषा उत्सव -25 के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि “इस उत्सव का उद्देश्य है भारत के महान साहित्यकारों, कवियों तथा उन सभी महान विभूतियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और बच्चों को उनसे परिचित कराना, जिन्होंने भारतीय भाषाओं के उत्थान में योगदान दिया है. डीपीएस के चित्रकला के शिक्षक अर्घदीप कयाल ने बच्चों द्वारा बनाये गये भाषा वृक्ष में निहित भाषाई एकता, उनके स्रोत और उत्थान पर प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बताया कि यह आयोजन सीबीएसई के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है जो भाषाई सद्भाव पर जोर देता है. महाकवि सुब्रमण्यम भारती का जन्मदिवस, 11 दिसंबर, ””भारतीय भाषा दिवस”” के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने जानकारी दी कि उत्सव के सात दिनों के लिए अलग-अलग थीम रखी गई हैं. ऐसे में पहले दिन 4 दिसंबर को ””भाषा वृक्ष प्रदर्शनी और भाषा विरासत दीवार, दूसरे दिन 5 दिसंबर को विभिन्न भाषाओं में कविता व संगीत होगा. तीसरे दिन छह दिसंबर को विभिन्न भाषाओं के त्योहार व भाषा पॉडकास्ट का आयोजन किया जाएगा. चौथे दिन आठ दिसंबर को कहावतों में एकता व भाषा मित्र सहयोग कार्यक्रम होगा. पांचवें दिन 9 दिसंबर को भाषा बंधु पत्र व बहुभाषी कहानी शृंखला, छठे दिन 10 दिसंबर को भाषा अन्वेषण क्लब और सातवें दिन 11दिसंबर को इंटरएक्टिव भाषा मेला और भाषा थिएटर प्रदर्शन थीम के आयोजन संपन्न होगा। इसका उद्देश्य सभी भारतीय भाषाओं की विविधता और एकता का सम्मान करना है. “

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel