पाकुड़िया. उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने सोमवार को बच्चों को पुरस्कृत किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रश्न मंच प्रतियोगिता साहिबगंज में पाकुड़िया के भैया बहनों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा. वैदिक गणित और अंग्रेजी में शिशु वर्ग और बाल वर्ग प्रथम, विज्ञान में शिशु वर्ग और बाल वर्ग द्वितीय स्थान, कंप्यूटर में बाल वर्ग द्वितीय स्थान व संस्कृत में पंचम स्थान प्राप्त किया है. शिशु मंदिर पाकुड़िया के भैया-बहनों ने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. कहा कि मेहनत करने वालों को निश्चित रूप से सफलता मिलती है. आगे प्रांतीय स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भी सफल हो इसकी तैयारी तन मन से करना है. इस कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

