पाकुड़. डीएलएसए के तहत 90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम विद्यालय समेत सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है. इस दौरान पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख, विजय राजवंशी ने प्राथमिक विद्यालय महुंआडांगा में बच्चों को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बाल विवाह, बाल श्रम पर जागरूक किया. वहीं पीएलवी चंदन रविदास ने महेशपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को डायन प्रथा, साइबर ठग से बचाव, डिजिटल अरेस्ट समेत नालसा की योजनाओं पर जागरूक किया. जागरुकता पर्ची का वितरण किया. डालसा से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता की विस्तृत जानकारी दी. सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए योग्य व्यक्ति को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है