पाकुड़ नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय छोटी अलीगंज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख और विजय कुमार राजवंशी ने संयुक्त रूप से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी. बच्चों को शिक्षा के अधिकार, अनुशासन, समय प्रबंधन और एक बेहतर समाज के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में बताया. उन्हें समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों के प्रति भी जागरूक किया गया. शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई करने और अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है