हिरणपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा को शादी का झांसा देकर गर्भवती करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर विधवा भाभी ने थाने में देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाने में दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि चार साल पहले पति का देहांत हो गया है. वहीं देवर के पत्नी की 10 माह पूर्व बच्चे को जन्म देने के बाद मृत्यु हो गई है. इसके बाद बच्चे का पालन पोषण के लिए मुझे जिम्मा दिया गया. इसी बीच बच्चे को देखने के बहाने देवर का आना लगा रहा. इसके बाद देवर ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा, जिससे 6 माह की गर्भवती हो गयी. वहीं देवर ने शादी करने से इंकार कर दिया. साथ ही पेट में पल रहे बच्चे को भी अपनाने से मना कर दिया. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पर मामला दर्ज आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है