15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना लाना झारखंड सरकार का छलावा है : विधायक

भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा रविवार की देर शाम पाकुड़ शहर पहुंचा.

पाकुड़ नगर. भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा रविवार की देर शाम पाकुड़ शहर पहुंची. रथ का स्वागत भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शबरी पाल ने किया. परिवर्तन रथ यात्रा में गोड्डा विधायक अमित मंडल मुख्य रूप से शामिल थे. उन्होंने परिवर्तन रथ यात्रा से लोगों को जुड़ने की अपील की. कहा कि झारखंड में माटी-बेटी-रोटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं विकसित झारखंड बनाने के लिए भाजपा की मजबूत सरकार बनायें. उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने साढ़े चार साल तक केवल महिला विरोधी व ठगने का काम किया है. सरकार का आनन-फानन में मंईयां सम्मान योजना लाना छलावा व वोट खरीदने की गंदी राजनीति है. कहा कि महिलाएं अब इनके किसी भी लोक-लुभावन वादों, झूठी व भ्रमित बातों के बहकावे में नहीं आनेवाली है, बल्कि महिलाएं अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था, रोजगार, अपराधियों से मजबूत सुरक्षा, सम्मान से जीने का हक, लव-लैंड जिहाद से पूरी तरह मुक्ति व भ्रष्टाचार मुक्त व ठोस न्याय व्यवस्था दे पाने में सामर्थ्य भाजपा की सरकार चाहतीं हैं. मौके पर मीरा प्रवीण प्रवीण सिंह, अनुग्राहित प्रसाद साह, साहेब हांसदा, सम्पा साहा, बाबूधन मुर्मू, कमल भगत, शंभू भगत, धर्मेंद्र त्रिवेदी, हिसाबी राय, रूपेश भगत, सुशील साह, विक्रम कुमार मिश्रा, रविशंकर झा, सपन दुबे, असीम मंडल, दीपक साहा, पंकज साहा, पवन भगत, सोहन मंडल, संजीव साह, अक्षय पांडेय, पिंका पटेल, अनिकेत गोस्वामी, रतन भगत, अभिक दास, पिंकी मंडल, प्राची चौधरी, निधि गुप्ता, क्रांति शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel