पाकुड़ नगर. जिले के सभी प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च व विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर व नगड़ी रैयतों की जमीन बचाने की मांग कर रहे थे. शहर में अटल चौक से सिदो कान्हु मुर्मू पार्क तक जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. प्रदर्शन के बाद सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं शहर में एसडीओ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि हेमंत सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कहा कि अपराधियों-माफियाओं का बोलबाला है और विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे, धमकी व हत्या जैसी सजा भुगतनी पड़ रही है. भाजपा ने आरोप लगाया कि संथाल परगना के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा को पुलिस ने घर से उठाकर टॉर्चर कर गोली मार दी. हांसदा पर कोई वारंट नहीं था, 14 मामलों में वे बरी हो चुके थे और पांच पर जमानत मिली थी. इसके बावजूद उन्हें अपराधी बताकर एनकाउंटर दिखाया गया, जो साफ तौर पर हत्या है. वहीं भाजपा ने नगड़ी में रैयतों की जमीन रिम्स-2 के नाम पर अधिग्रहित करने के प्रयास का भी विरोध किया. बताया कि 1955 और 2012 में भी अधिग्रहण का प्रयास प्रबल विरोध के कारण रोका गया था. 2012 के बाद से मालगुजारी रसीद बंद कर दी गयी, जिससे किसान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भाजपा ने राज्यपाल से दोनों मुद्दों पर हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, जिला महामंत्री रूपेश भगत, सुशांत घोष, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, विवेकानंद तिवारी, शर्मीला रजक समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

