पाकुड़. दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. एसपी निधि द्विवेदी ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र में प्रशिक्षु सिपाहियों को अपने कर्त्तव्य का पाठ पढ़ाया. वहीं बाइक रैली निकाल कर पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को चौकसी बरतने की बात कही. मौके पर उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व प्रशिक्षु सिपाहियों से कहा कि चोर-उचक्के भीड़-भाड़ का फायदा ज्यादा उठाते हैं. इसलिए भीड़भाड़ वाली जगह में सतत निगरानी रखने की जरूरत है. कहा कि इसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है. इसके लिए पूजा समितियों व स्थानीय लोगों से संपर्क रखने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और किसी भी घटना की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को देने के निर्देश दिए हैं. वहीं इसके अलावा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे. कहा कि कोई बच्चा गुम हो जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत पूजा समिति को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. खासकर महिलाओं पर ज्यादा निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है. किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो उसकी सूचना त्वरित नियंत्रण कक्ष में दें या अपने स्थानीय थाना की पुलिस को सूचित करें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने जिलेवासियों को शांति व सौहर्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

