लिट्टीपाड़ा. प्रखंड में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के समर्थन में सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व प्रो निर्मल मुर्मू, इकरामूल अंसारी व सोम बेसरा ने संयुक्त रूप से किया. रैली की शुरुआत रोडगो कॉलोनी से हुई. लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हाटिया से होते हुए चितलोफॉर्म, जितलपुर, बड़ा सरसा, बीचामहल, झेनागाड़िया, बादल चौक, रांगा, नवाडीह, जोबोडीह होते हुए पुनः लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हाटिया पहुंची. फिर गोहंडा फुटबॉल मैदान पहुंची. प्रो निर्मल मुर्मू ने कहा कि इस बार राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता नया इतिहास लिखने के लिए तैयार हैं. पिछले 70 वर्षों से जेएमएम व भाजपा के लोगों ने आदिवासी और मूलवासियों को हाशिए पर धकेलने का काम किया है. कहा कि वर्तमान समय में जनमुद्दों पर बोलने वाले एक ही नेता है लोबिन हेंब्रम. इसलिए राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता इन्हें भारी बहुमत से दिल्ली भेजने का काम करेंगे. इकरामूल अंसारी ने जेएमएम और इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हमेशा से मुसलमानों को बेवकूफ बनाते हुए आयें है. झामुमो ने बीजेपी का डर दिखाकर कर वोट लिया है लेकिन अब चलने वाला नहीं है. रैली को सोम बेसरा ने भी संबोधित किया. मौके पर कोर्नेलियस मरांडी, मंगल हांसदा,राजू मुर्मू, इग्नाशियस मरांडी, साहेबराम मड़ैया, राजकुमार पंडित, शेखावत अंसारी, मोहम्मद अली हुसैन अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है