ग्रामीणों ने खलासी-चालक से की धक्कामुक्की, पांच घंटे तक कोयला ढुलाई ठप प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के अमडापाड़ा कोयला रोड दुर्गापुर के समीप गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. लेकिन गनीमत रही कि बाइक पर सवार व्यक्ति और उसके साथ मौजूद बच्चा बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि लोटामारा निवासी व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल ले जा रहा था, तभी अचानक यह दुर्घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर वाहन चालक व खलासी के साथ धक्का मुक्की करने लगे. देखते ही देखते ग्रामीणों ने दुर्गापुर अमडापाड़ा कोयला रोड पर कोयला ढुलाई रोक दी और मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस बार तो बड़ा हादसा टल गया लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है. मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने कोल कंपनी के अधिकारियों को बुलाने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके. करीब पांच घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप हो गयी. पुलिस थाने के अनुसार, कंपनी अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया. इसके बाद कोयला परिवहन पुनः शुरू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

