पाकुड़िया. प्रखंड के पाकुड़िया, मोगलाबांध, राजपोखर, फुलझींझरी, गणपुरा सहित कई पंचायतों में अबुआ आवास में लाभुकों को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने गृह प्रवेश कराया. उन्होंने पाकुड़िया पंचायत के अशोक महतो और सरिता देवी के नवनिर्मित घरों का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया. कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है. ग्रामीणों ने इस योजना का मिल रहे लाभ के लिए सरकार का आभार प्रकट किया. बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि आप सब झारखंड सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें. मौके पर एइ रोहित गुप्ता, बीपीओ जगदीश पंडित, मुखिया अनिता सोरेन, सुशीला मरांडी, अरविंद टुडू, पंचायत सचिव अनिल शर्मा सहित लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

