महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने क्षेत्र के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया की रोकथाम एवं बचाव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ ने पंडित, पादरी व इमाम को फाइलेरिया बीमारी की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. फाइलेरिया से संक्रमित होने पर लंबे समय तक इलाज चलने और दवा की खुराक पूरी करने पर रोगी सामान्य जीवन जी सकता है. दवा की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है. बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में दवा निशुल्क उपलब्ध है, जिसे पांच सालों तक साल में एक बार लेना जरूरी है. बीडीओ ने सभी धर्मगुरुओं से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें. लोगों को फाइलेरिया की दवा सेवन करने को लेकर जागरूक करें. मौके पर शिव मंदिर के पुरोहित ललित तिवारी, विष्णु पांडा, मस्जिद के मौलाना अबुल बासार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है