संवाददाता, पाकुड़. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में सीबीएसइ, नयी दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के तत्वाधान में दो दिवसीय सीबीपी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. डीपीएस के प्रधानाध्यापक जेके शर्मा, संत डॉन बॉस्को के प्रधानाचार्य शिव शंकर दुबे, और वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल, दुमका के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएस पाकुड़, इलीट स्कूल पाकुड़, संत डॉन बॉस्को पाकुड़, डीएम पब्लिक स्कूल धनबाद, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल दुमका समेत कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. विद्यालय – स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलीट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अभिजीत रॉय और डीएवी के दीपक कुमार गर्ग ने मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षकों को संबोधित किया. प्रथम दिन, प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को बच्चों के कल्याण, उनकी विभिन्न अवस्थाओं में होने वाले परिवर्तनों, समस्याओं, समाधान और स्वास्थ्य से जुड़े विशिष्ट ज्ञान के बारे में जानकारी दी. बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के तरीकों पर भी प्रशिक्षण दिया गया. डीपीएस निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका मानसिक, शारीरिक और सामाजिक तौर पर स्वस्थ होना आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक जब स्कूल-स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूक होंगे. यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

