लिट्टीपाड़ा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़ाम के सहायक अध्यापक जामा पहाड़िया (50) का मंगलवार देर रात अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. शिक्षक के असमय निधन होने से पूरे परिवार में मातम छा गया. सहायक अध्यापक जामा पहाड़िया के निधन की खबर मिलते ही सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष सहित सहायक अध्यापक स्वर्गीय जामा पहाड़िया के आवास पहुंचे. संघ ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उपस्थित सहायक अध्यापकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. संघ की ओर से उनके परिवार को सांत्वना दी गयी. मौके पर सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन कुमार ठाकुर, यमुना शंकर साहा, अशोक साहा, महेंद्र साहा, निस्पेक्टर मरांडी, सुंदरा मालतो, सुमन कुमार साहा, शक्तिसेन ठाकुर, श्रीधन हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है