प्रतिनिधि,पाकुड़ माइ भारत के एपीए अनिल कुमार ने जानकारी दी कि खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर्स के रूप में नामांकित करने के लिए माई भारत पोर्टल सक्रिय रूप से आवेदन ले रहा है. इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत युवाओं को राष्ट्रीय आपदा और संकट की घड़ी में नागरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाना है. इस कार्यक्रम के तहत, युवाओं को प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सक्षम स्वयंसेवक बल तैयार करने का लक्ष्य है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान नागरिक प्रशासन का सहयोग कर सकें. सिविल डिफेंस वालंटियर्स की भूमिका में विभिन्न सेवाएं शामिल हैं, जैसे बचाव और निकासी अभियान, प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा, और आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास प्रयासों में सहयोग करना. इच्छुक अभ्यार्थी, जिनकी उम्र 15 से 29 साल के बीच है, भारत पोर्टल https://mybharat.gov.in पर सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है