हिरणपुर. होली व रमजान को लेकर सोमवार को हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने की. बैठक में सीओ मनोज कुमार मौजूद रहे. होली एवं रमजान पर्व भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. उपस्थित लोगों से सीओ ने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाय. दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनायें. अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. होली के दिन शराब के दुकान पूर्णतः बंद रहेंगे. सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह सूचना फैलाने से हम सभी को बचना है. बैठक के उपरांत एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी. बैठक में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इशहाक अंसारी, सहदेव साहा, मोहनलाल भगत, मनोवर आलम, रमजान अंसारी, मनीष गुप्ता, कंचन शील, मुकुल शील आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है